सहारनपुर,महापौर ने किया दो वार्डो में 74 लाख की दो सीसी सड़कों का शुभारंभ

0
4

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड एक व वार्ड 13 में सड़क पर गेती चलाकर व नारियल फोड़कर दो सीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा वार्ड एक में क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु 15 एच.पी. के उच्च क्षमता वाले पंप की स्थापना कार्य की भी शुरुआत की।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड एक शांति नगर पोस्ट ऑफिस वाली गली में 30 लाख की लागत से तथा वार्ड 13 जनता रोड स्थित चकहरेटी में 44 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल दोनों वार्डो में यातायात बेहतर होगा, बल्कि जलभराव व अन्य स्थानीय समस्याओं का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए शहर में लगातार सीसी रोड निर्माण व पंपों की स्थापना आदि का कार्य कर रहा है। निगम लोगों को पथ प्रकाश, शुद्ध पेयजल व सड़क और सफाई आदि मूलभूत सुविधाएं देने के प्रति दृढ़ संकल्पित है।
महापौर ने वार्ड एक में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 15 एच.पी. के उच्च क्षमता वाले पंप की स्थापना कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि सीसी रोड व पंप स्थापना से महानगर के विकास कार्याें को नई गति मिलेगी। वार्ड एक के हजारों लोगों को और अधिक बेहतर आपूर्ति के साथ शुद्ध जल मिलेगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, नगर निगम के उपसभापति मयंक गर्ग, पार्षद परविंदर तोमर, पार्षद आरती दिवाकर व पार्षद प्रतिनिधि नीरज दिवाकर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगों ने निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का स्तर और बेहतर होगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here