सहारनपुर। महाराजा अग्रसेन चौक पर आयोजित महाराज जी की आरती एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम धूमधाम कर सभी अग्र बहनों और बंधुओ ने महाराज जी के चरणों में प्रण लिया – गरीब भाई-बहनों की मदद करें व अपने समाज को एकजुट बनाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल मित्तल (एक्साइज कमिश्नर) एवं शरद गुप्ता (ज्योतिषाचार्य व पूर्व वन रेजर) ने कहा, कि आइए हम सब अपने मतभेद भूलाकर “महाराज जी के आदर्शो से प्रेरणा लें और सबका भला करें। समाज को एकजुट करना हमारी प्राथमिकता में शामिल हो। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग, दिनेश गुप्ता, मंडल प्रभारी संजय गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व प्रवीण गुप्ता ने समाज की एकजुटता का संदेश देते देते हुए कहा कि आज हमारे समाज में लड़कों के विवाह नहीं हो रहे हैं हमें इस पर चिंतन व मंथन करना होगा उन्होंने AIVF रिश्ते के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप का उदाहरण देते हुए कहा कि ग्रुप के माध्यम से समाज के कई लड़के लड़कियों के विवाह हुए हैं इसके लिए हमें और प्रयास करने होंगे जिससे हम समाज का भला कर सके।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महानगर अध्यक्षा काजल अग्रवाल ने आरती व पुष्पांजलि कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद लेने आए सभी अंग्र माताओं व बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि आप सभी महीने के दूसरे रविवार को इसी प्रकार महाराज अग्रसेन जी के चरणों में नमन करने के लिए अग्रसेन चौक पर स्थित होकर आरती व पुष्पांजलि कार्यक्रम करते रहे इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और हमारे बच्चे भी हमारे महापुरुषों के बारे में ज्यादा जान सकेंगे। कार्यक्रम में समाज के सम्मानित एवं वरिष्ठ श्रीमती रेखा अग्रवाल,आदरणीय सेठ आदेश जिंदल, दीपक अग्रवाल, बृजमोहन सिंघल, अमित गुप्ता एडवोकेट, विजय गर्ग, मुकेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, हर्षित गर्ग, लक्ष्य गुप्ता सम्मानित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता











