सहारनपुर। रिपोर्ट रमन गुप्ता सहारनपुर)जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन आयोग की जिला कार्यकारी समिति की बैठक आहूत की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं श्रमिकों को देश विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाने के अवसर सृजित करने एवं इसमें सतत् अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से ’’उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’’ का गठन किया गया है। मिशन में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति का गठन किया गया है।
सुमित राजेश महाजन ने निर्देश दिए कि आई.टी.आई. एवं स्किल वर्करो एवं अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर अधिक से अधिक पंजीकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी जानकारी हेतु निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर-155330 पर सम्पर्क कर सकते है। जनपद में स्थित निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानो का भी पंजीकरण पोर्टल पर नियोजक के रूप में किया जाना आवश्यक है। ताकि नियोजक की मांग के अनुरूप एकीकृत पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके एवं अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, डीसी एनआरएलएम इन्द्रपाल सिंह, उप श्रमायुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द पाठक, डिप्टी सीएमओ डा0एस0पी गंगवार, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, प्रभारी सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार गौतम, आईआईए से कौशल शर्मा, शिवम गोयल, गौरव चौपडा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता*
————————————-
Home राज्य उत्तर प्रदेश सहारनपुर,सतत् अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से ’’उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’’ के अन्तर्गत...











