सहारनपुर,सरकार आपके द्वार के तहत गांव की समस्याओं का गांव में ही हुआ शत-प्रतिशत समाधान

0
3

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम जनपद के समस्त विकास खण्डों की 02-02 ग्राम पंचायतों में 05 दिसम्बर शुक्रवार को ग्राम चौपाल आयोजित कर गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया गया।

विगत माह में 11 विकासखण्डों की 110 ग्राम पंचायतों में लगभग 6000 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इन ग्राम पंचायतों में लगभग 250 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका शत-प्रतिशत मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कोई भी समस्या लम्बित नहीं रही। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम चौपाल प्रातः 11 बजे से समाप्ति तक आयोजित की गई जिसमें जन सामान्य की शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया गया। यदि किसी योजना के बारे में कोई व्यवहारिक कठिनाई आती है तो उस कठिनाई को भी निस्तारित किया गया। इसके तहत खण्ड विकास अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम चौपाल के निर्धारित तिथि से पूर्व ही उस ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान जन सहयोग से चलाया गया। ग्राम चौपाल में जन प्रतिनिधियों को खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा आमंत्रित किया गया। इसमें मनरेगा का मजदूरी भुगतान, समूहों की गतिविधियां, विद्युत सखी, लखपति महिलाएं, गौआश्रय स्थल, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, टीकाकरण, राशन वितरण, गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाडी, एएनएम सेन्टर, कल्याणकारी पेंशन एवं छात्रवृत्तियों का सत्यापन किया गया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here