सहारनपुर,सड़क दूधली में स्वच्छता के लिए निगम ने निकाली रैली

0
5

सहारनपुर। ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आज आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स के सहयोग से वार्ड 5 सड़क दूधली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई।

‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत नगर निगम के सफाई मित्रों एवं फोर्स के वालंटियर के साथ क्षेत्र के लोगों ने सड़क दूधली के एक मौहल्ले में साफ-सफाई की और अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। रैली को सम्बोधित करते हुए शिक्षक मेहताब अली व सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए उतनी ही आवश्यक है जितना जीवन जीने के लिए भोजन। तोमर ने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध आक्सीजन चाहते हैं तो हमें अपने आसपास का वातावरण और गांव-मौहल्ला भी साफ रखना होगा। अभियान के अंतर्गत लोगों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग देते के लिए भी लोगों को समझाया गया। क्षेत्रीय पार्षद डॉ.मंसूर ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए घर-दुकान का कूड़ा इधर-उधर न डालकर निगम के कर्मचारी को ही देने पर जोर दिया। रैली में स्कूलों के बच्चों और क्षेत्रीय लोगों निखिल वर्मा, शिवांग व संजय आदि के अलावा निगम के कर्मचारी तथा फोर्स की आरती सहित वालंटियर शामिल रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here