सहारनपुर गुप्ता परिवार पर ईडी और आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, मंदिर और फैक्ट्रियों के दस्तावेज जब्त

0
8

सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका की राजनीति में हलचल मचाने वाले एनआरआई अजय गुप्ता और उनके रिश्तेदारों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार को एक साथ जोरदार छापेमारी की।

सुबह से शुरू हुई कार्रवाई

सुबह करीब 8 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली से आई दर्जनभर टीमों ने पुलिस बल के साथ सहारनपुर पहुंचकर कार्रवाई की। छापेमारी एक साथ मिशन कंपाउंड, हकीकतनगर कार्यालय, रानी बाजार का पुस्तैनी मकान, घान्ना स्थित गोयल केमिकल्स फैक्ट्री, दिल्ली रोड सिलाई मशीन फैक्ट्री, देहरादून रोड हेलीपैड, सब्जी मंडी स्थित भाजपा नेता अमर गुप्ता का आवास, बहनोई अनिल गुप्ता का घर और प्रतिष्ठान समेत कई स्थानों पर की गई।

शिवधाम मंदिर भी जांच के घेरे में

बाबा लालदास बाड़ा स्थित निर्माणाधीन शिवधाम मंदिर में लगे कंप्यूटर, दस्तावेज और नक्शों की गहनता से जांच की गई। अधिकारियों ने मंदिर से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए और हार्ड डिस्क से डाटा निकालकर सील किया।

रिश्तेदारों और कर्मचारियों से पूछताछ

गुप्ता परिवार और उनके रिश्तेदारों से दिनभर पूछताछ होती रही। फैक्ट्रियों के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी अलग-अलग सवाल किए गए। पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी गई, जिसकी भनक आम लोगों को देर शाम तक भी नहीं लग सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here