सहारनपुर में आयोजित होगी 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता

0
11

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का 16 से 20 दिसम्बर के जनपद में आयोजन की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि 18 राज्यों से लगभग 900 खिलाडियों एवं उनकी टीम के ठहरने, खाने-पीने, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने निर्देश दिए कि उच्च अधिकारी स्वयं होटलों का निरीक्षण कर शर्दी एवं साफ-सफाई के दृष्टिगत सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। प्रत्येक होटल में व्यवस्थाओं से संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नम्बर चस्पा किया जाए जिससे तत्काल समस्या का समाधान हो सके। होटल के कमरों में अच्छी गुणवत्ता का कम्बल, पेयजल, गर्म पानी, साफ-सुथरी चादर एवं तकिए एवं बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि होटल के बाथरूम प्रतिदिन साफ होने चाहिए एवं बैडशीट प्रतिदिन बदली जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने खिलाडियों एवं उनकी टीम के भोजन की उच्च गुणवत्ता एवं आपूर्ति बनाए रखने के लिए उन्होने प्रशासन की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होने कहा कि यथासम्भव कोशिश की जाए कि खिलाडियों को उनके राज्य से संबंधित खाने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि होटल एवं स्टेडियम में सुरक्षा के दृष्टिगत 24 घण्टे पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। होटल से स्टेडियम तक खिलाडियों को लाने व ले जाने वाली गाडियों की फिटनेस व प्रोपर डोक्यूमेंटेशन के लिए एक आरआई की तैनाती के निर्देश एआरटीओ को दिए। स्वास्थ्य संबंधी सुविधा के लिए डॉ. कुणाल जैन को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए कि स्टेडियम में एएलएस, बीएलएस एम्बुलेंस के साथ ही फीजियोथेरेपिस्ट, ऑर्थोपैडिक्स एवं आवश्यक चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होने कहा कि खिलाडियों के ठहरने के स्थानों पर भी हेल्प डेस्क बनाकर चिकित्सकों की ड्यूटियां लगाई जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में इस आयोजन की भव्य ब्राण्डिंग की जाए। इसका विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए। कार्यक्रम के भव्य आयोजन एवं खिलाडियों की सुविधाओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार पाठक, एआरटीओ एम. पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, क्रीडा अधिकारी राहुल चौपडा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here