हरिद्वार,सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने को बुलाई गई पंचायत में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इसमें एक समुदाय के दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गांव तिरपड़ी निवासी सुशील के अनुसार गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी के बारे में अमर्यादित पोस्ट की थी। पोस्ट को लेकर एक पक्ष के रोहित की पोस्ट करने वाले युवक से बहस हुई थी। सोमवार सुबह इस बात को लेकर दूसरे सुमदाय के आठ से दस लड़कों ने घेर में घुसकर रोहित के साथ मारपीट की। बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने आपसी सहमति से मामला निपटा दिया। साथ ही शाम को पंचायत रखी गई। शाम को पंचायत चल ही रही थी। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे समुदाय के 10 से 12 लोगों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियारों व तमंचे आदि से रोहित पक्ष पर हमला कर दिया। जैसे ही हमलावर गोली चला रहे थे तो पास में खड़े सतीश ने तमंचा पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान गोली चल गई, जो सतीश के हाथ को चीरते हुए निकली। सतीश के हाथ में गोली लगने के साथ ही उसकी पीठ में छर्रे लगे हैं। वहीं बगल में खड़े नरेंद्र की टांग और पीठ में छर्रे लगे हैं।
घटना को अंजाम देते ही हमलावर भाग निकले, वहीं पंचायत में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।










