सहारनपुर मे जयपुर पुलिस ने मारा छापा , 4.30 लाख के जाली नोट के साथ एक आरोपी को दबोचा

0
7

सहारनपुर। राजस्थान पुलिस ने विगत रात्री दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल बाग कॉलोनी में छापेमारी कर एक युवक को नकली नोट बनाते हुए गिरप्तार किया है। आरोपी के घर से 4.30 लाख रुपए के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण और डाई बरामद हुई है। राजस्थान पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जयपुर रवाना हो गई है।

बता दे कि जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बीते रविवार रात चित्रकूट इलाके में दबिश देकर नकली नोटों की तस्करी में शामिल गोविंद चौधरी और देवांश फांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से कुल 2.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। जयपुर में पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि नकली नोटों की पूरी खेप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लाई गई थी। इस इनपुट के बाद राजस्थान पुलिस बुधवार देर रात सहारनपुर पहुंची। थाना सदर बाजार पुलिस को साथ लेकर राजस्थान पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल बाग कॉलोनी में छापा मारा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस गौरव पुंडीर के घर पहुंची, जहां से नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने घर में ही नकली नोट तैयार कर रहा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी गौरव पुंडीर ने कबूल किया कि वह पिछले 6 महीनों से नकली नोटों का धंधा कर रहा था। उसने बताया कि वह एक लाख रुपए के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट सप्लाई करता था और कई राज्यों में इसकी आपूर्ति कर चुका है। पुलिस को आरोपी के घर से 4.30 लाख के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण और डाई बरामद हुई है। राजस्थान पुलिस आरोपी गौरव पुंडीर को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद नकली नोटों के अंतरराज्यीय नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here