सहारनपुर, शाकुंभरी मेले में भारी भीड़ भक्तों ने किए माता के दर्शन

0
90

हरिद्वार, नवरात्रि के दिनों में माता शाकुंभरी देवी में हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले का आयोजन किया गया जिसमें लाखों भक्तों ने नंगे पैर और भारी भीड़ में माता के दर्शन किए और मन्नतें मांगी शाकंभरी देवी के मंदिर में शारदीय नवरात्र में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ने कई वर्षों में भीड़ के रिकार्ड तोड़ दिए। स्थिति यह थी कि पार्किंग स्थल से करीब 3 किमी दूर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। शिवालिक पर्वत मालाओं में स्थित सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर इन दिनों करुणामयी मां के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। भक्तों की अटूट आस्था देखते ही बन रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विख्यात सिद्ध पीठ पर हर वर्ष माता के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं

नवरात्रि में विगत वर्षों के मेलों में कभी बहुत अधिक भीड़ नहीं देखी गई। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ ने उन लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, जो न जाने कब से इस मेले को देखते आ रहे हैं। पार्किंग स्थल भूरादेव के पास ही है। वहां से श्रद्धालु पैदल जाते हैं। लेकिन श्रद्धालुओं के सैलाब के चलते कार आदि बड़े वाहनों से पार्किंग का पूरा मैदान भरा पड़ा था। जिसके चलते भूरादेव से करीब 3 किमी दूर पहले भागूवाला के पास तक वाहनों का जाम लग गया था। दुपहिया वाहनों का पार्किंग भरने के बाद वन विभाग के आवासीय परिसर में दुपहिया वाहन खड़े कराए गए। पार्किंग की समस्या का पता चलने के बाद अपने वाहनों को आगे न बढ़ते देख बहुत से श्रद्धालु सड़क किनारे ही खाली खेतों में वाहन छोड़कर बाबा भूरादेव व माता शाकंभरी के मंदिर तक पहुंच रहे थे। भूरादेव पर तो पैदल श्रद्धाल़ुओं को तो पैदल निकलना ही मुश्किल हो रहा था। पार्किंग की वसूली करने वाले युवक इन खेतों तक वाहनों की पर्ची काटने पहुंच रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here