सिंघु बॉर्डर पर बवाल, किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी चली तलवारे कई लोग घायल

0
118

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में एक बार फिर संघर्ष हुआ है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल हुआ. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया.

स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग की गई.
दोनों गुटों में जारी संघर्ष और पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. हालांकि, इस बवाल के बीच कई लोगों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है

मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की घटना से नाराज आज स्थानीय लोग सड़कों पर उतरे थे. सड़कों को खाली करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किसानों का विरोध किया. इसी दौरान पुलिस और स्थानीय लोग आपस में भिड़ गए. गाली गलौच से शुरू हुई नोंकझोंक लाठी डंडों तक पहुंच गई और फिर हालात बिगड़ते चले गए. हिंसा के दौरान स्थानीय लोगों और किसानों के बीच जमकर पत्थर चले हैं. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हैं अलीपुर SHO पर तलवार से हमला

सिंघु बॉर्डर पर बवाल के दौरान अलीपुर थाने में तैनात एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों ने तलवार से हमला किया है। इसमें उनके हाथ पर तलवार लगी है, जिससे उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. सिंघु बॉर्डर पर फिलहाल हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. पुलिस आंदोलनरत किसानों और स्थानीय लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here