सैफ अली खान पर हमला करने वाला युवक पुलिस हिरासत में बिना टिकट कर रहा था रेल में यात्रा

0
24

हरिद्वार,फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक संदिग्ध आरोपी को अरेस्ट किया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आरपीएफ की टीम ने मुंबई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है। दुर्ग स्टेशन से आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरपीएफ ने उसे दोपहर करीब 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा। संदिग्ध का नाम आकाश कन्नौजिया है। वह मुंबई का ही रहने वाला है।

संद‍िग्‍ध आकाश कन्‍नौजिया को ह‍िरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया। यहां वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस अधिकारियों से उसकी बात करवाई गई। मुंबई पुलिस की टीम संदिग्ध को लेने के लिए रात करीब 9-10 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ‍िलहाल, संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग में हिरासत में रखा गया है। संदिग्ध के पास से Fast track का बैग बरामद हुआ है। वह बिना टिकट के ट्रेन में था। हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पहले कहा कि वह नागपुर जा रहा है। लेकिन फ‍िर कहा क‍ि वह बिलासपुर जा रहा है

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को दुर्ग से पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ आ रही है। जल्द ही संदिग्ध को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here