हरिद्वार, भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मौत का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सोनाली फोगाट को ड्रग्स दी गई थी जिसके कारण उसकी मौत हुई वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार भाजपा नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में उनके दो सहयोगियों से गोवा पुलिस ने रात भर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है. गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत’’ के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर गहरी चोट के कई निशान’’ होने की बात कही गई है.
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा भी किया जहां पर गई और रुकी थी
वही साथ ही सोनाली फोगाट का शरीर मौत के बाद नीला पड़ गया था. इस मामले को लेकर फोरेंसिक टीम कैमिकल जांच कर रही है. यानी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तरह से नहीं आई वही दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है आरोपी ने बताया कि सोनाली फोगाट को नशे की हालत में बाथरूम में ले जाया गया इस बीच दोनों आरोपी और सोनाली फोगाट 2 घंटे तक बाथरूम में रहे इस दौरान उन्होंने उनके साथ क्या किया इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी अभी जांच जारी है