हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेंद्र गंगवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर तीन साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई छह साइकिलें और घटना में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार कल देर रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खगेंद्र गंगवार अपनी टीम के साथ जिया पोता पहुंचे जहाँ पर उन्हें मालूम हुआ की तीन यक्ति काफ़ी देर से 6 साईकिल के साथ जियापोता तिराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह सभी साइकिल को मेरठ ले जाने के लिए किसी बड़े वाहन का इंतजार कर रहे थेमौके पर एक बाइक व छह साइकिलें बरामद हुईं। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम शहजाद उर्फ भूरा, साजिद उर्फ सोनू निवासी इस्लामनगर मलियाना मेरठ व तीसरे आरोपी ने अपना नाम राहुल निवासी मुल्ताननगर बागपत रोड मेरठ बताया। थाना पुलिस ने बताया की आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।