हरिद्वार, उत्तराखंड के जिला हरिद्वार मे लगातार कावड़ियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है हर साल शिव भक्तों की भीड़ कई लाख गुना हो जाती है और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है अपनी ड्यूटी पर दिन रात लगे रहते पुलिसकर्मी सभी की सुरक्षा करते है कई बार कावड़ियों ने कई जगह जमकर तांडव मचाया लेकीन इस बार तो कावड़ियों ने सारी हदें पार कर दी कई मामले ऐसे देखने मिले जिन में कबाड़ियों ने खूब जमकर तांडव मचाया वही कल देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ कावड़िए डीजे पर नाच रहे थे इसके बाद सड़क पूरी तरह जाम हो गई जैसे पुलिस उन्हे समझाने पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया इस हमले में एक दरोगा घायल हो गया वही एसपी सिटी के गनर का मोबाइल भी चोरी कर लिया गया
मिलि जानकारी अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ियों द्वारा हुडदंग मचाने की घटनाएं रोज देखी जा रही है। आलम यह है की गुरुवार देर रात टोल के पास कांवड़ियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा से भी मारपीट कर दी गई। बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा सुधांशु कौशिक ने फोर्स के साथ देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाचने वाली भीड़ को हटने के लिए कहा।
इस मौके पर एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल छीन लिया गया। जिस कारण टोल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम की स्तिथि रही। वहीं देर रात पहुंची आलाधिकारियों संग पुलिस फोर्स ने मामला शांत कराया। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया की हुडदंग, मारपीट व मोबाइल लूटने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।