हरिद्वार,कार्रवाई नहीं हुई तो महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शिल्पीग्रोवर बैठेगी भूख हड़ताल पर देवभूमि भैरव सेना

0
25

आज दिन 10 अगस्त को देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट महोदय जी के कार्यालय पर धरना दिया गया जिसमें हमने 28 जुलाई को सिटी मजिस्ट्रेट महोदय जी को ज्ञापन दिया था कि हरिद्वार धर्मनगरी के अंदर नगर निगम क्षेत्र में अवैध मांस की दुकानें चल रही है छोटी या बड़ी सभी को नगर निगम क्षेत्र से बाहर किया जाए जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके लिए आज हमने संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और ज्ञापन दिया गया जिसमें लिखा गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर नगर निगम क्षेत्र से मास की दुकाने बाहर न करी गई जो कि अवैध रूप से चल रही है हाई कोर्ट की धज्जियां उड़ा रही है और बिना एनओसी बिना लाइसेंस के चल रही है कार्रवाई नहीं हुई तो महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर भूख हड़ताल पर बैठेगी और धरना स्थल पर पहुंचे परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने कहा कि सनातन धर्म के लिए और

हरिद्वार की मर्यादा बनी रहे इसके लिए हम देवभूमि भैरव सेना संगठन के साथ हैं पंडित जी ने कहां की चरणजीत पाहवा जी कई वर्षों से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार वह प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा खुलेआम धर्म नगरी की मर्यादा तारतार हो रही है बायोलॉज का पालन नहीं किया जा रहा है भगवान राम जी का अपमान खुलेआम किया जा रहा है श्रीराम चौक पर जिसके लिए कई बार देवभूमि भैरव सेना संगठन संघर्ष करती चली आ रही है नेताओं के संरक्षण में यह गोरख धंधा चल रहा है धरना स्थल पर बैठने वाले संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा संगठन के संरक्षक पंडित अधीर कौशिक जी जिला महामंत्री अनिल सैनी जी शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान जिला उपाध्यक्ष विशु चौहान शहर मंत्री संजय मेहरा संकित ग्रोवर जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव हरिद्वार विधानसभा प्रमुख दिवाकर वर्मा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनीष चौहान शहर मंत्री मुकेश चौहान मुकेश गुप्ता जी श्याम सुंदर शर्मा विजेंद्र पवार अनुज कौशिक विनय कुमार प्रजापति बंटी कुमार विक्की प्रजापति कुंवर पाल राजकुमार सूरज कुमार सनी कुमार मधुसूदन चौहान मोहन शर्मा मुकेश कश्यप योगेंद्र कुमार सुनील कुमार चौहान आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here