हरिद्वार,गुरु रविदास फिल्म का प्रोमो और पोस्टर रिलीज

0
27

हरिद्वार,महन्त रविदास क्रिएशन के बैनर तले सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन और एसएआरएस इंटरटेंनमेंट की बनायी गयी फिल्म ‘महिमा गुरु रविदास’ के प्रोमो और पोस्टर का विमोचन, प्रदर्शन सोमवार को देवपुरा स्थित नगर निगम टाउन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ हुआ.टाउन हॉल में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल और संतों की मौजूदगी में किया गया। फिल्म जून में रिलीज होगी।

महिमा गुरु रविदास’ के प्रोमो को रिलीज करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने गुरु रविदास के जीवन वृतान्त और उनकी सामाजिक समरसता का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि इनके सामाजिक और धार्मिक उपदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संत रविदास के ऊपर बनने वाली इस फिल्म को वे राज्य सरकार (State government) से निवेदन करके टैक्स फ्री करवाने का प्रयास करेंगे, ताकि अधिकांश लोग इसे देखकर संत रविदास के बताए गये मूल्यों को समाज में पुनर्स्थापित कर सकें.

इससे पूर्व महंत रविदास क्रियेशन के तहत बनाई गई फिल्म शिव ताण्डव एवं कोरोना अब नहीं होना को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसत्ता के प्रतीक थे तथा वे वर्ण, जाति तथा सम्प्रदाय से ऊपर थे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य युवा वर्ग को देश, धर्म, सांस्कृतिक एवं अपने धर्म गुरुओं के प्रति जागृति उत्पन्न करना है। इस फिल्म के निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश मालगुड़ी व पुरुषोत्तम जथूडी हैं। फिल्म में संदीप मोहन ने गुरु रविदास का किरदार निभाया है। शुभांगी देवली, निकिता बहुगुणा, मंजू तिवारी, गुंजन तिवारी, मुकेश घनशाला, दीपक व्यास, आनन्द राणा द्वारा फिल्म में अभिनय किया गया है।

इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत राम रतन गिरि, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भोला शर्मा, ओपी गौनियाल, निर्माता निर्देशक देबू रावत, रणबीर चौहान, कुलदीप देवली, डॉ सुगंधा वर्मा, रिकंल गोयल, रिचा मिनोचा, विवेक मित्तल, सूरज राजपूत, अश्वनी जगता, मोहन चंद्र पांडे आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here