हरिद्वार,जगजीतपुर कॉलोनी मे दिन मे ही आ धमके हाथी वन विभाग की टीम ने किया अनाउंसमेंट देखे विडियो

0
54

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर मिस्सरपुर मे कई जगह पर बड़े-बड़े बोर्ड लगे हुए हैं जिसमें लिखा हुआ है कि यह गुलदार और हाथी प्रभावित क्षेत्र है इन क्षेत्रों में अक्सर हाथी चहल कदमी करने आते जाते रहते है रात के समय अक्सर इन क्षेत्रों में हाथी दिखाई देते है लेकीन आज तो दिन में हाथियों का झुण्ड आ धमका जिसके बाद लक्सर रोड पर राहगीरों ने हाथी को देख भाग कर अपनी जान बचाई वही इसकी सूचना बन विभाग दी गई मौके पहुंचे वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के अंदर अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया और हाथियों को वापसी जंगल की ओर भेजने का कार्य शुरू किया

वन रेंज अधिकारी दिनेश नौढियाल का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर भेजन के लिए वनकर्मी भेजे जाते हैं। फिलहाल सभी से अपील की जा रही है कि इस तरह आवागमन कर रहे हाथियों के रास्ते में बाधक न बनें और सतर्क रहें। काफी देर बद हाथी वापस जंगल की ओर चले गए जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here