हरिद्वार,आज शनिवार को जिला पंचयात की बैठक होने थी जिसमे बैठक की शुरुवात मे ही जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया और देखते देखते मुँह से बोलचाल हाथापाई पर आ गयी आप को बताते चले की कुछ समय पहले आफाक को निलंबित कर दे गया था उसके बाद भी आफाक बैठक मे शामिल थे जिसे देखकर जिलापंचायत सदस्य भड़क गये और उनको बाहर जाने के लिए बोलने लगे लेकिन राव आफाक बाहर जाने को तैयार नही हुए और सारी बात देखने और सुनने के लिए बैठे रहे जिसके बाद सदस्य और राव आफाक मे बोलचाल बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक बीएसआर करण वालों ने किसी तरह मामले को संभाला और एक दोनों लोगो को शांत कराया