हरिद्वार,जीजा ही निकला साले का कातिल पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

0
31

हरिद्वार,थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायतनामा व पहचान करने के लिए 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रख बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किए गए, जिसके परिणामस्वरूप बीती मंगलवार को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया।

मिली जानकारी अनुसार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 30 दिसम्बर को जनपद के थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर के बेटे मुकीम के रूप में हुई थी। मृतक की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर से हत्या के 03 आरोपितों को हत्या में प्रयुक्त हथियारों के गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अमजद पुत्र इखलाक निवासी बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर बताए।

एसएसपी ने बताया कि मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और उनके पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम का जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसम्बर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पकड़े गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी है। आरोपित साईर अली पर विभिन्न थानों में चार, आरोपित अमजद पर दो मुकदमें दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here