आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास गोयल जी के हरिद्वार आगमन पर आप के पदाधिकारियों द्वारा डाम कोठी पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल श्री गंगा इंटरनेशनल ट्रस्ट के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि हरिद्वार पहुंचे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष निवास गोयल जी द्वारा पार्टी संगठन और आगे आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। इसके बाद सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, आम सभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, विधानसभा संगठन महामंत्री खालिद हसन, जिला सचिव अजय मुखिया, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन बर्मन, राकेश कुमार, गीता देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।