हरिद्वार,आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी हरिद्वार में एंटी ड्रग समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय में प्रवेश ले चुके नए छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की गई, और उन्हें एंटी ड्रग समिति के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यक्रमों के बारे में बताया गया ।छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सतेन्द्र कुमार ने कहा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान एवं ड्रग्स फ्री देव भूमि का मुख्य उद्देश्य 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करना है। इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सही राह दिखाना है, क्योंकि आज हमारा युवा पीढ़ी तीव्र गति से नशे की चपेट में फस्ता नजर आ रहा है। इसलिए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग समिति बनाई गई है। इस समिति के माध्यम से हर महा महाविद्यालय में एक दो कार्यक्रम मादक पदार्थों के निषेध हेतु किए जाते है । आप सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर नशे की विरोध में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेना है, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखना है और देश की उन्नति में सहायक होना है। आज के कार्यक्रम में डॉ सतेन्द्र कुमार डॉ सुनील कुमार ,डॉ अरविंद वर्मा ,डॉ कुलदीप चौधरी डॉ लीना रावत डॉ सुमन पांडे डॉ लक्ष्मण मनरालआदि उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में आरती हिमानी ,अरुण ,गगन ,संदीप ,रोहन सैनी, राहुल, सचिन, सौरभ, नंद हिमांशु, शिवम, पिंकी, नीलम सोनाली प्रिया गोसाई आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे