हरिद्वार,नौकरानी के द्वारा दिए गए जहर के मामले में प्लेसमेंट संचालक गिरफ्तार

0
13

हरिद्वार, बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी के परिवार को जहर देकर मारने वाली दोनों नौकरानियां अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वही इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं आज पुलिस ने प्लेसमेंट संचालक हीरा लामा को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस पूछताछ कर रही है

मिली जानकारी अनुसार आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर नेपाली मूल की दो नौकरानियों को भेजकर सर्राफा कारोबारी परिवार को लूटने की योजना बनाई थी। हरिलोक कॉलोनी निवासी गौरव कुमार ने आठ अगस्त को शिकायत दी कि उनकी ससुराल में काम करने आई नौकरानियों अनिशा राय और पुष्षा ने चोरी की नीयत से परिवार के सदस्यों को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। इससे चार लोग बेहोश हो गए, लेकिन अचानक घर पर बेटी के आ जाने से लूट की साजिश नाकाम हो गई और नौकरानियां भाग निकलीं।

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों नौकरानियों को हीरा लामा और उसकी पत्नी ने योजनाबद्ध तरीके से यहां भेजा था, ताकि मौका मिलते ही गहने और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो सकें। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी की तलाश में दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट के दफ्तर पर दबिश दी और 11 अगस्त को हीरा लामा को दबोच लिया।पकड़े गए आरोपी का नाम हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल। पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन नेगी चौकी प्रभारी रेल, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल सतवीर सिंह शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here