हरिद्वार,न्यायधर्मसभा की मध्यप्रदेश कार्यकारणी में रंजना जी बनी प्रदेश अध्यक्ष

0
37

हरिद्वार,देश की एकमात्र न्यायधर्मी राजनैतिक पार्टी न्यायधर्मसभा(NDS) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु राज्यों में टीम बनाने का कार्य किया जा रहा है । 
बताते चलें कि न्यायधर्मसभा एक सामाजिक संस्था है जो पिछले बत्तीस वर्षों से न्याय की स्थापना के लिए कार्य कर रही है । न्यायधर्मसभा के कुल 111 न्यायप्रस्ताव हैं जो कि देश विदेश की समस्त समस्यायों के समाधान हैं । न्यायधर्मसभा द्वारा न्यायप्रस्ताव देश की सभी राजनैतिक दलों को भी भेजे हुए हैं । लेकिन कोई भी राजनैतिक दल पूर्णरूप से 12 मताधिकार व शिक्षा, रोजगार, सुविधा और संरक्षण जैसे जनता के अधिकारों पर चुप्पी साधे हुए हैं । इसी निष्क्रियता को देखते हुए न्यायधर्मसभा पार्टी पूरे देश में जागरूकता अभियान चला रही है । इसी उद्देश्य से  पार्टी का विस्तार किया जा रहा है ।

111 न्यायप्रस्तावों के प्रतिपादक एंव संस्थापक श्री अरविंद अंकुर जी ने कहा न्यायधर्मसभा पार्टी का मुख्य उद्देश्य केवल प्रस्ताव नंबर 53  Self Governance System को लागू करना है । यह प्रस्ताव  स्वशासन प्रणाली है ।
लोकमत द्वारा विधायिका, मंत्रिका न्यायिका के गठन एवं इनके द्वारा निर्मित प्रस्तावित राष्ट्रीय नियमों,नीतियों,निर्णयों को लोकमत द्वारा ही पारित या खारिज करने की चुनावी प्रक्रिया होगी । देश की पावर किसी नेता या दल के हाथ मे न होकर जनता के हाथों में होगी । सही मायने में तभी लोकतंत्र सिद्ध होगा । 

अंकुर जी ने कहा स्वशासन प्रणाली लागू होने पर जनता अन्य 110 प्रस्तावों को स्वत् लागू कर लेगी क्योंकि सभी प्रस्ताव जनता के हित मे है । अभी तक जनता को शिक्षा,रोजगार,सुविधा और संरक्षण का अधिकार ही सुलभ नहीं है । देश मे प्रति परिवार रोजगार का बजट सुनिश्चित होना चाहिए ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्यक जी ने बताया कि न्यायधर्मसभा में तीन प्रकार के सदस्य होंगे । जिसकी जैसी पात्रता होगी उसी प्रकार का सदस्य बनने का अवसर प्राप्त होगा । इस पार्टी में कोई भी व्यक्ति साधारण सदस्य हो सकता है । सक्रिय सदस्य बनने के लिए भावनात्मक क्षमता की परीक्षा तथा नेतृत्व के लिए चेतनात्मक क्षमता की परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा । स्वशासन प्रणाली का प्रस्ताव पार्टी में भी लागू है जिसके तहत आज पार्टी के पदाधिकारियों का चयन क्षमता और कार्यकर्ताओं की सहमति के आधार पर किया गया । राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सभी नवयुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 
न्यायधर्मसभा पार्टी की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी
1- प्रदेश अध्यक्ष- रंजना जी
2- प्रदेश उपाध्यक्ष- अनुराग तिवारी जी
3- प्रदेश सचिव- संजीव सिकदर जी

  1. प्रदेश प्रवक्ता : पुरषोत्तम बन्धु जी
  2. प्रदेश कोषाध्यक्ष – राजकुमार जी
    राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा जी ने बताया कि न्यायधर्मसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर 111 न्यायप्रस्तावों  व पार्टी के मुख्य प्रस्ताव महालोकतंत्र से जनता को अवगत कराने का कार्य करेंगे  और साथ ही साथ पार्टी के एंड्रॉयड एप्लिकेशन के माध्यम से नये सदस्य जोड़ने का कार्य किया जायेगा ।

सधन्यवाद !

भवदीय,
चंद्रसेन शर्मा
(राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी)
न्यायधर्मसभा, हरिद्वार
मोबाइल- 8864907387
www.nds.org.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here