हरिद्वार,पिस्टल लहराना युवक को पडा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
25

झबरेड़ा। हथियार रखने के शौकीन कुछ लोग यह भूल जाते हैं कि हथियार अपनी सुरक्षा के लिए होता है ना कि किसी को डराने और धमकाने के लिए कुछ लोग तो हथियारों को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो और दबंगई दिखाते हैं इस तरह की सोशल मीडिया पर फोटो डालना या हथियार लहरा कर दबंगई दिखाने वालों को पुलिस जेल भेज चुकी है वही आज एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना और दबंगाई दिखाना युवक को पडा भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी अनुसार लोकेश पुत्र रकम सिंह निवासी रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा मकान के विवाद को लेकर अभियुक्त कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी-रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार व अन्य 05 के विरूद्ध लडाई-झगडा करने व पिस्टल तानने के सम्बन्ध में धारा-147,148,149,354,323,452,504,506 भादवि० पंजीकृत कराया गया था। झगडे के दौरान अभियुक्त कुलवीर का पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर SSP हरिद्वार द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त कुलवीर की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कुलवीर की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कुलवीर को लखनौता क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल पिस्टल 32 बोर व 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्त कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी-रामनगर लखनौता झबरेडा जिला हरिद्वार का चालान कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here