हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के दीनारपुर जंगल में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान भूरा पुत्र बाबू निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत उसे उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।