हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के दयाल इंक्लेव में हुई कुछ दिन पहले सुमित हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया वही पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही इनके पास से एक रिवॉल्वर और कुछ जिंदा कारतूस मिले है एक मोटरसाइकिल भी मिली है पुरानी रंजीश के चलते की गई थी सुमित की हत्या पुलिस के अनुसार आरोपियों को जेल भेज दिया गया
सोमवार की रात करीब पौने आठ बजे दो युवकों ने सुमित चौधरी उर्फ पंछी (18) पुत्र पवन निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल को कालोनी के ही पार्क में बुलाया। आरोप है कि पार्क में सुमित को गोली मार दी गई। इसके बाद सुमित के साथी मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में भूमानंद अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पता चलते ही सुमित के दोस्त भी अस्पताल से भाग निकले। इसके बाद से पुलिस युवकों की तलाश में थी।