हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र के हॉकी स्टेडियम पास पोपीन की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा आज एसएसपी अजय सिंह ने कर दिया है नशे की लत को पूरा करने के लिए पोपीन की हत्या कर दी गई थी वहीं पुलिस ने आरोपी सहित हत्या पर उपयुक्त ईट भी बरामद कर ली है आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मिलि जानकारी अनुसार शुक्रवार को रोशनाबाद में हॉकी स्टेडियम के पास से हेतमपुर निवासी पोपीन का शव बरामद हुआ था। उसका चेहरा और गला पूरी तरह कुचला हुआ था। अगले दिन शव की शिनाख्त की गई थी। परिजनों ने शुरुआत में ही हत्या की आशंका जताई थी। मंगलवार की रात सिडकुल पुलिस ने इस मामले में पोपीन के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पैसों के लालच में रविंद्र ने पोपीन के सिर पर ईंट से कई वार किए थे। हत्या करने के बाद आरोपी उसकी जेब से पैसे निकाल कर फरार हो गया था। उसके पास से 3200 रुपये की रकम बरामद हुई है।