हरिद्वार,प्रदेश में विद्युत दरों में 7.72% वृद्धि के प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के विरोध मे आप ने दिया ज्ञापन

0
49

हरिद्वार,प्रदेश में विद्युत दरों में 7.72% वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर आम आदमी पार्टी ने विरोध स्वरूप एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय में महामहिम राज्यपाल ,मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिया और विद्युत दरों में वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे प्रदेश की जनता के साथ छलावा बताय। आपकी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। जनता पहले से ही त्रस्त है ऐसे में विद्युत दरों में बढ़ोतरी जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है। विगत 1 वर्षों में तीन बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की गई है अब फिर से बढ़ोतरी करने से जनता की जेब में अधिक भार पड़ेगा। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले राज्य में जनता को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उत्तराखंड जो कि अन्य राज्यों को बिजली निर्यात करता है उसी राज्य में बिजली महंगी है डबल इंजन की सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है। उद्योग, व्यापार सब चौपट हो गया, जिससे कई लोगों का रोजगार छिन गया। महंगाई बेरोजगारी से प्रदेश की जनता पहले से ही परेशान है। ऐसे में विद्युत दरों मैं वृद्धि होने से जनता की जेब में अतिरिक्त भार पड़ेगा। धामी सरकार को चाहिए की जनता को राहत देने का कार्य करें और विद्युत दर में वृद्धि के प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर इसे लागू ना करें ज्ञापन देने वालों में अनिल सती , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष किरण कुमार दुबे, धीरज पीटर ,मयंक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here