हरिद्वार, आज थाना कनखल पुलिस ने कुछ दिन पहले हुए प्रॉपर्टी डीलर के ऊपर हमले का खुलासा कर दिया जिसमे चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया वही ये मामला रंजिस का निकला पड़ोस मे रहने वाली अपनी मंगेतर के कहने पर अपने कुछ दोस्तों से हमला कराया गया था जिसमे प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गया था जिसकी सुचना पर पुलिस ने आस पास के सीसीटीबी कैमरे खगाले और आज पर्दापाश कर दिया
मिली जानकरी के अनुसार कुछ दिन पहले जगजीतपुर करम विहार कॉलोनी निवासी विकास गर्ग प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है वही विकास गर्ग अपने एक्टिवा से घर लोट रहा था की अचानक कुछ व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसमे प्रॉपर्टी डीलर पूरी तरह घायल हो गया जिसके बाद शोर माचने पर हमलावर भाग खड़े हुये इसमें विकास गर्ग के डेड लाख रुपय भी गायब हो गए थे वही पुलिस ने अज्ञात मामला दर्ज कर लिया बुधवार को पुलिस ने देवपुरा निवासी स्टेशनर्स कारोबारी चिरायु भार्गव व उसके तीन साथियों मोनू सिंह उर्फ मोनू गुर्जर निवासी देवबंद सहारनपुर हाल निवासी राज विहार जगजीतपुर, हिमांशु चौधरी उर्फ बिट्टू, निवासी कनखल और अरविद चौधरी निवासी मुरादाबाद, हाल निवासी राज विहार जगजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया।
इसकी पुष्टि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने की चिरायु भार्गव की रिश्ता जगजीतपुर की करम विहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर विकास गर्ग के पड़ोस में हो रखा है। उस परिवार और प्रॉपर्टी डीलर के बीच मलबा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। इससे दोनों परिवारों में रंजिश बनी हुई थी। चिरायु ने अपनी मंगेतर के कहने पर दोस्त मोनू गुर्जर व उसके साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कराया था। उसी दौरान डीलर की जेब से डेढ़ लाख रुपये की नकदी कहीं गिर गई थी। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है