हरिद्वार, आज कल दबंगों के हौसले बुलंद है वह इतने निडर हो गए की उनको पुलिस का भी डर नही है जिसके चलते आज मंगलवार के दिन दिल्ली पुलिस के जवान चैन स्नेचिंग के मामले मे ज्वालापुर हरिद्वार पहुची थी इस दौरान फाइनेंस कंपनी के युवकों ने उन पर हमला कर दिया
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी जिले की एंटी स्नैचिंग सेल में तैनात एएसआई मनोज कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली के थाना बेगमपुर में दर्ज एक मुकदमे के आरोपितों की तलाश में वह हैड कांस्टेबल राजेंद्र और नवीन, कांस्टेबल शैलेश के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए निकले थे।
चार युवकों ने की बदतमीजी मंगलवार की दोपहर हरिद्वार से दिल्ली लौटने दौरान ज्वालापुर में हाईवे पर झिलमिल ढाबा के पास तीन चार युवकों ने उनकी प्राइवेट कार रोक ली और चाबी निकालने लगे। बदतमीजी करते हुए गाड़ी साइड लगाने को कहा।
वही दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हे अपना आई कार्ड भी दिखाया लेकीन वह नही माने और गाली देने लगें जिसके बाद पुलिस ने लोकल पुलिस को फोन किया जिसके वह उनका आई कार्ड छीन कर भाग गए
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट, लूट का प्रयास, सरकारी में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।