हरिद्वार,बसपा के टिकट दावदारों के समर्थक मे जमकर चली कुर्सियां

0
42

हरिद्वार, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हर कोई पार्टी बड़े-बड़े दावे कर रही है वही आज शिवालिक नगर में बसपा कार्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया जब बसपा के कार्यकर्ता आपस मे ही भीड़ गए जमकर लात घुसे और कुर्सियां चली वही बड़े नेताओं के समझाने के बाद मामला शांत हो गया

मिली जानकारी अनुसार बसपा हाईकमान की ओर से पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मेघराज जरावरे को नया प्रदेश प्रभारी बनाकर उत्तराखंड भेजा गया है। बसपा के शिवालालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर दोपहर में डॉ. मेघराज जरावरे का स्वागत समारोह रखा गया था।

बताया जा रहा है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई, लेकिन स्वागत समारोह का जब समापन होने लगा तो कुछ विधानसभा सीटों से टिकटों के प्रबल दावेदारों और अन्य दावेदारों के समर्थकों में कहासुनी हो गई।

टिकट नहीं मिलने से नाखुुश लोग गलत टिकट दिए जाने का मुद्दा उठाने लगे। इससे कार्यालय का माहौल गर्म हो गया। देखते ही देखते टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने वहां रखी कुर्सियों को उठाकर एक दूसरे पर मारना शुरू कर दिया।

इस दौरान बसपा के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मामला शांत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here