हरिद्वार: आज कांग्रेसियों ने कनखल में बाबा रामदेव के दिव्य योग केंद्र के पास प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया।आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल भास्कर ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में बाबा रामदेव ने कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो 35-40 रुपये लीटर पेट्रोल मिलेगा, लेकिन बाबा ने सफेद झूठ बोला था। कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जो नुकसान भारत को हो रहा है, उसमें बाबा रामदेव की भी भूमिका है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि रामदेव ने उस जनता से झूठ बोला, जिसने उन्हें प्यार, सम्मान और पैसा दिया। उन्होंने भगवा धारण कर झूठ बोलकर सनातनी और वैदिक संस्कृति का अपमान किया है। यह स्वीकार्य नहीं है और जनता को समझना होगा कि इस प्रकार के झूठे और देश के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोग यदि भगवा पहनेंगे और सरकार में बैठेंगे तो हिदू धर्म का नुकसान होगा। इस अवसर पर महेंद्र अरोड़ा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, हरद्वारी लाल, जितेंद्र सिंह, नरेश सेमवाल, बलविदर सिंह, करण सिंह राणा, अमनदीप सिंह, छात्र नेता कार्तिक शर्मा समेत अनेक कांग्रेसी शामिल रहे।