हरिद्वार,बिना पासपोर्ट वीजा के रह रही संदिग्ध आतंकी अलीनूर की पत्नी गिरफ्तार

0
77

हरिद्वार, कुछ दिन पहले पकड़े गए आतंकी संदिग्ध बंगलादेशी अलीनूर की पत्नी अपने तीन बच्चो के साथ हरिद्वार के दादूपुर गोविंदपुर में बिना पासपोर्ट और वीजा के किराये के मकान में रह रही थी जिसकी सूचना रानीपुर पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अलीनुर की पत्नी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी अनुसार लगभग 20 दिन पहले सहारनपुर से पुलिस ने , अलीनूर निवासी ढाका बंगलादेश को सहारनपुर से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। अलीनूर का कनेक्शन बंगलादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से निकला था।

अलीनूर के साथ ही रुड़की के नगला इमरती निवासी मुदस्सिर और सहारनपुर के देवबंद के कामिल सहित आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि अलीनूर की पत्नी रहीमा 25 वर्ष अपने तीन बच्चों के साथ दादूपुर गोविंदपुर में ही बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें महिला से पूछताछ कर रही हैं।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रही महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here