हरिद्वार, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का विवादों से लगता है एक गहरा नाता है जो हर वार वार कोई ना कोई विवाद मे फसते रहते है आज भी उन्होंने किसानो को लेकर एक वयान जारी किया है जिसमे उन्होंने कहाँ की किसानो को चील का मूत्र चाहिए जो नाममुमक़िन है
मिली जानकरी के अनुसार भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल एक ज्योतिषी कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ उसी उन्होंने मिडिया के सामने 26जनवरी की घटना की निंदा की और इस घटना का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराया वही जब उनसे एक पत्रकार ने आन्दोलन के विषय मे बात की तो उन्होंने बिना सोचे समझे कह दिया की किसानो को तो चील का मूत्र चाहिए जो मुमकिन नहीं है सरकार के वार वार पूछने पर कोई जबाब नहीं दे रहे है
वही अभी कुछ दिन पहले भी एक विधायक का एक ऑडियो बायरल हुआ था जिसमे देशराज कर्णवाल गन्ना अधिकारी धमका रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपनी सफाई में एक प्रेस वार्ता की थी और खेद प्रकट किया था