हरिद्वार,बहादरपुर जट हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बनेगा नवीन राजकीय महाविद्यालय व इसी सत्र से शुरू होगा शिक्षण कार्य माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड की घोषणा 1039/ 2021 के क्रम में जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के बहादुरपुर जट में नवीन राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी के संबंध में निर्देश दिए गए हैं
उपरोक्त के क्रम में निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड हल्द्वानी के निर्देशानुसार नवीन राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष राजकीय मॉडल कॉलेज मीठीबेरी को नोडल अधिकारी नामित किया है
उक्त महाविद्यालय की भूमि चयनित /हस्तांतरित किए जाने के संबंध में तथा इसी सत्र से शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए अस्थाई व्यवस्था कराने हेतु नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मुलाकात की तथा जिलाधिकारी हरिद्वार ने एसडीएम पुराण सिंह राणा को इस कार्य हेतु नियुक्त किया है जिसके साथ समन्वय स्थापित कर प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार उक्त कार्य को करा सके व उपरोक्त कार्यवाही से निदेशालय हल्द्वानी को अवगत करा सके
साथ ही इस सिलसिले में जिलाधिकारी हरिद्वार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर के कार्य को शीघ्र कराने के लिए निर्देश दिए हैं आज इस उपलक्ष में प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता से मिले और उन्होंने इस संबंध में पत्र ब्लॉक अधिकारी को व तहसीलदार को लिखा है ताकि अति शीघ्र स्थाई भूमि व अस्थाई कमरों दिलाई जा सके ताकि दीपावली के बाद शिक्षण कार्य शुरू करा जा सके