हरिद्वार,मांझे में उलझा पक्षी, युवक ने बचाया

0
41

हरिद्वार,थाना कंखल क्षेत्र के माया विहार कॉलोनी मे आम के पेड़ पर पतंग का मांझा बंधा हुआ था जिसमे एक पक्षी आकर पूरी तरह से फस गया जिसके बाद वह काफी देर तक दर्द में चिल्लाता रहा पेड़ की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से पक्षी को उतारपाना मुश्किल था

लेकिन जब हौसला हो बुलंद तो मंजिल हो आसान वही पास मे रहने वाले सोनी शर्मा वहां से जा रहे थे तो उन्होंने देखा की कुछ वच्चे शोर मचा रहे थे जब उनकी नजर पेड़ पर पड़ी तो पक्षी को पेड़ पर लटका हुआ देखा है जो दर्द से चिल्ला रहा था सोनी शर्मा ने अपना कार्य छोड़कर पहले पक्षी की जान बचाने के लिए प्रयास किया पास में पड़े एक लंबे डंडे मे चाकू बांधकर पेड़ पर बंदे मांझे को काट दिया इस प्रकार पक्षी की जान बच गई

सोनी शर्मा ने बातया की वह हलवाई का काम करता है इस दौरान भी सोनी अपने काम के लिए जा रहा था लेकिन जब पक्षी को मांझे से बंधा देखा तो उन्होंने पहले पक्षी की जान बचाना उचित समझा काफी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई और उसे खुले आसमान में छोड़ दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here