हरिद्वार,राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी हरिद्वार में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत छात्र- छात्राओं ने दुकानों और डोर टू डोर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया

0
37

राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी हरिद्वार में “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत आज डॉ. सुनीता बिष्ट एवं डॉ. लक्ष्मी मनराल के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा स्थानीय बाजार में दुकानों पर डोर टू डोर जाकर “सिंगल यूज प्लास्टिक” का प्रयोग न करने का आग्रह किया और प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में भी समझाया। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय नागरिकों को समझाया कि घर का गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कैसे रखना चाहिए तथा उसका निस्तारण किस प्रकार किया जाना चाहिए इस सम्बन्ध में जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ.अरविन्द वर्मा, सुभाष चंद्र, पूनम सिंह, सूरज पुंडीर सहित महाविद्यालय के पिंकी,सोनू, हिमानी, आरती, शुभम आरती गुलफाम सचिन सौरव आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here