आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अर्चना गौतम ने किया। प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ किया एवं महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम डॉ सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ लीना रावत, डॉ सुमन पांडे एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप, सूरज पुंडीर उपस्थित रहे है एवं छात्र छात्राओं में गगन ,प्रिया, संध्या,पूजा ,इशा ,काजल गुलफाम,मनीषा,संदीप, रजनी अन्नू आदि ने भाग लिया।