हरिद्वार,रानीपुर क्षेत्र में नामी डॉक्टर से फोन पर साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगकर गोली मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों का पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
12

हरिद्वार,रानीपुर क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी में रहने वाले डॉ. जितेंद्र चंदेला का परिवार डर से सहम गया जब उनके बेटे भावेश के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से तीन कॉल आईं. फोन करने वाला शख्स खुद को कुआंखेड़ा लक्सर का आजाद गुर्जर बताने लगा. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई वही पुलिस ने 24 घंटे मे धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी तमंचा और चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें बीएचईएल सेक्टर-1 मेटेरियल गेट के पास से दबोच लिया। पुलिस ने एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, अवैध चाकू और बाइक भी बरामद की है। कोतवाली रानीपुर में निवासी डॉ. जितेंद्र चंदेला के पुत्र भावेश प्रताप चंदेला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कुआंखेड़ा निवासी आजाद गुर्जर ने फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर 3.50 लाख रुपये की मांग की।

पैसे न देने पर डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आजाद गुर्जर (32) और सुरेंद्र गुर्जर (63), निवासी गांव कुआंखेड़ा, थाना लक्सर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब पी रहे थे और उसी दौरान डॉक्टर को फोन कर रंगदारी मांगने की योजना बनाई। डॉक्टर से रुपये न मिलने पर दोनों तमंचा और चाकू के साथ उसे धमकाने जा रहे थे। मालूम हो कि डॉक्टर जितेंद्र चंदेला होम्योपैथी के नामी चिकित्सक है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शांति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, चौकी प्रभारी विकास रावत, सुबोध घिल्डियाल, विमल नेगी, पप्पू लाल, नरेंद्र राणा आदि शामिल रहे। इसकी पुष्टि एसपी सिटी अभय सिंह ने की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here