हरिद्वार,ललित सैनी को मिल रहा व्यापारियों का समर्थन विशाल रैली निकालकर किया जन संपर्क

0
50

हरिद्वार सुभाष नगर के व्यापार मंडल ने एक नया मोड ले लिया था विकास सेतिया उर्फ विक्की टेंट वाले फिर उन्होंने एक लास्ट माम लिया (चुनाव चिन्ह टेंट) ने कुछ दिन उपरांत मतदान होने से पहले ही अपने आप को अध्यक्ष घोषित कर सुभाषनगर में एक रैली निकाली। जिसका व्यापारियों ने बहुत ही विरोध किया और संरक्षण मंडल के द्वारा ललित सैनी जिनका कि (चुनाव चिह्न साइकिल) था उन पर आरोप लगाए गए के वो नौकरी करते हैं। इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ सकते दुकान उनके नाम रजिस्टर्ड नहीं है। जीएसटी नंबर उनके पास नहीं है इन आरोपों की भी सुभाषनगर। के व्यापारियों ने घोर निंदा करते हुए कहा कि हमें एक सच्चा साथी सच्चा सिपाही चाहिए जो हमारे साथ सुख दुख में खड़ा रहे जो हमारी मुश्किलों को सरकार तक पहुंचाए और उनको आसान करवाने में हमारी सहायता करे इस पर विश्वास दिलाते हुए ललित सैनी अध्यक्ष पद हेतु ने कहा कि मैं अपने व्यापारी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं जिस भी व्यापारी भाई को किसी भी समय मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उसी समय उसके पास उपस्थित खडा मिलूंगा और उन्होंने बताया कि संरक्षक मंडल द्वारा मुझसे जो भी कागज पत्र मांगे गए थे।मैंने उन्हें उपलब्ध करवा दिए थे। इसके बाद ही मुझे (चुनाव चिन साइकल) दिया गया और और अब कुछ दिन पहले मेरा पर्चा निरस्त किया जाता है जिसकी मुझे सूचना नहीं दी जबकि मैं 11 हजार रुपए फीस भी संरक्षक मंडल को जमा कर चुका था और मेरा पर्चा निरस्त करते ही विकास सेतिया को अध्यक्ष घोषित कर दिया जाता है जो कि मेरे साथ बहुत ही गलत हुआ है। मैं अपने व्यापारी भाइयों से अपील कर रहा हूँ कि कृपया अपना कीमती वोट मुझे ही दें मैं हमेशा है व्यापार को आगे ले जाने के लिए आपकी सहायता करूँगा साथ ही राष्ट्रीय भागवत परिवार के राष्ट्रीय अगर अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्ढा ने संरक्षक मंडल की निंदा करते हुए कहा के चुनावों से पहले कैसे कमेटी घोषित हो सकती है और कैसे अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है मैं इस चीज़ के बिलकुल खिलाफ हूं और मैं इसको बिलकुल भी नहीं मानता हम 3 तीन अगस्त 2025 हम चुनाव करवाएंगे चुनाव के द्वारा व्यापारियों के द्वारा जनता के द्वारा जो भी। जिसको भी अधिक मतदान मिलेगा वही व्यापार मंडल सुभाष नगर का अध्यक्ष घोषित किया जाएगाव्यापार मंडल क्यों बनाया जाता है व्यापारियों के हितों की रक्षा करने और उनके व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए बनाया जाता है। यह एक संगठन है जो व्यापारियों को एक साथ लाता है ताकि वे अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकें, सरकार और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत कर सकें, और अपने सामूहिक हितों को बढ़ावा दे सकें। व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ सकें और अपने व्यवसायों को सफलतापूर्वक चला सकें। व्यापार मंडल बनाने के कुछ मुख्य कारण हैं:व्यापारियों की समस्याओं का समाधान: व्यापार मंडल व्यापारियों को एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं और उनके समाधान के लिए सामूहिक रूप से काम कर सकते हैं। सरकार के साथ बातचीत: व्यापार मंडल सरकार के साथ बातचीत करके व्यापारियों के हितों की रक्षा करने और उनके लिए बेहतर नीतियां बनाने में मदद करता है। • व्यापार को बढ़ावा देना: व्यापार मंडल व्यापारियों को व्यापार को बढ़ावा देने और नए बाजारों तक पहुंचने में मदद करता है। एकजुटता: व्यापार मंडल व्यापारियों को एकजुट करता है और उन्हें एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। प्रशिक्षण और विकास: व्यापार मंडल व्यापारियों को प्रशिक्षण और विकास के अवसर प्रदान करता है ताकि वे अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकें। संक्षेप में, व्यापार मंडल व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण संगठन है जो उनके हितों की रक्षा करने, उनके व्यवसायों को बढ़ावा देने और उन्हें संगठित होने में मदद करता है।कुलवंत सिंह चड्ढा, वरिष्ठ भाजपा नेता किरन सिंह, सुंदर लाल, संजीव वर्मा, उदय बंसल, अंकित, रिंको, सावन सैनी, अंकुर यादव, हरप्रीत मेडिकल, सचिन ठाकुर,संजू भाई, शारदानंद, राज सेक्सना,गुडु भाई,आशु,सतीश धीमान, रानू , मोहित वर्मा ,पूरण जोशी रोहित चौहान, सावन सैनी, आशू भाई, सतीश धीमान, अंकुर यादव, सभा सद प्रतिनिधि अनिल राणा, सभासद राजकुमार यादव, और भाई भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here