हरिद्वार, आज कंखल क्षेत्र के माया विहार कॉलोनीवासियों ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष में रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
मिली जानकारी अनुसार आज माया विहार कॉलोनी वासियों ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मे तृतीय भंडारे का आयोजन किया जिसमे भोले शंकर की पूजा की,हवन किया कन्याओ को भोजन कराया।उसके बाद भोजन प्रसाद शरू किया गया जिसमें हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया
इस मौके पर मंदिर समिति के लोग उपस्थित रहे शुभम पंडित जी संतोष कुमार चौधरी बृजपाल सिंह अमित शर्मा अजय शर्मा शिवदत्त, विपिन,महावीर, आकाश पवार जगदीश जोशी अमित वर्मा हरीश अरोड़ा दिनेश शर्मा,वासु गौतम, हेमंत आदि
