हरिद्वार,हरकी पैड़ी पर युवाओं ने केक काटकर मचाया हुड़दंग,

0
93

हरिद्वार, आज कल हरिद्वार मे हर की पोड़ी को लोगों ने पिकनिक स्थल और डांस बार बना दिया है जहां पर लोग शराब के नशे में डांस करते हैं डीजे बजाते हैं कल तक गंगा मे आस्था की डुबकी लगाने भक्त आते थे लेकिन अब लोग पार्टी करने आते है इतनी घटना के बाद भी हर की पोड़ी पर रात के समय पुलिस नही दिखाई देती आखिर क्यो वही रविवार को कुछ लोगों ने हर की पौड़ी पर घंटाघर के पास बर्थडे केक काटकर सेलिब्रेट किया जिसके बाद पुलिस ने उनको रोका तो वह लोग पुलिस से भी उलझ गए नहीं रहा कानून का डर पुलिस को हुड़दंग मचाने की सूचना मिली। हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे और केक काट रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लिए जाने पर युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस दोनों को चौकी ले आई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम हिमांशु निवासी सेक्टर 20 रोहिणी दिल्ली और जितेंद्र कुमार निवासी भूतेश्वर कालोनी दिलाराम गेट कासगंज बताया।

नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर किसी भी तरह की अभद्रता याअसामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here