हरिद्वार, उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बुलडोजर के नाम से अब लोगों को डर लगने लगा है वही आज अपर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ सरकार ने बुलडोजर चलाया अतिक्रमण अभियान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार और एसडीएम पूरण सिंह राणा की उपस्थिति में चलाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा
इस दौरान व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने में अधिकारी और पुलिस बल की मदद की वही कुछ लोगो ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई और फिर पुलिस को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान बुधवार को टीम के सदस्यों और व्यापारी नेताओं के मध्य जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया। अभियान के विरोध में व्यापारियों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अभियान हरकी पैड़ी से शुरू होकर बस अड्डे तक चला। जहां जहां टीम को अतिक्रमण दिखाई दिया वहां जेसीबी से उसे तोड़ा गया। व्यापारियों के मुखर विरोध के बीच भारी फोर्स के रहते जेसीबी लगातार गरजती रही।
सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह अतिक्रमण को लेकर पूरी तरह सख्त दिखे। उन्होंने इस दौरान अतिक्रमण करने वालों की पैरवी करने वालों की एक न सुनी। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने कहा कि सप्ताह में तीन दिन बुधवार से शुक्रवार तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा यदि फिर से अतिक्रमण किया तो ऐसे व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।