हरिद्वार, दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन के बाद अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की गई. उनकी अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार की तस्वीरें-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं एक्टर के निधन के बाद अब हाल ही में उनकी अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन किया गया.
जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि का विसर्जन कराया। उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन की है। और मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।