हरिद्वार, अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई भारी पुलिस बल तैनात शांति की अपील की गई

0
34

हरिद्वार,उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हरिद्वार में आज बड़े स्तर पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रदेश में 500 से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 136 मदरसों को कागजात पूरे न होने पर सील किया जा चुका है

हरिद्वार में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की गई। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में पहुंची प्रशासन की टीम ने यहां अवैध मदरसों को सील किया। दस्तावेजों की गहन जांच की गई। वहीं स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित मदरसों पर प्रदेश सरकार शिकंजा कसती जा रही है। उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब उनकी फंडिंग की गहन जांच करने जा रही है। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। बीते एक माह से प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here