हरिद्वार , आज जारी होगा जिला पंचायत चुनाव के लिए अनंतिम आरक्षण

0
36

हरिद्वार,हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर ओबीसी के आरक्षित पदों की रिपोर्ट के बाद शनिवार को आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। फाइनल सूची 25 अगस्त को जारी की जाएगी।

जस्टिस बीएस वर्मा आयोग ने सीएम को सौंपी अपनी रिपोर्ट में प्रधानों के 171 से 69 प्रधान के पदों को आरक्षित करने के लिए कहा गया है। 318 पदों में से 171 पर ओबीसी आरक्षण जारी किया गया था। उधर 362 ग्राम पंचायत सदस्यों को घटाकर 281 करने को कहा गया था। क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत में कोई बदलाव करने की संस्तुति नहीं की थी। जिसके बाद आरक्षण में बदलाव होना था। इसके लिए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम जारी किया गया था। 20 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन होना तय है। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 25 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों पर अनन्तिम प्रकाशन होगा। ब्लॉक प्रमुख के आरक्षण में बदलावा होना तय माना जा रहा है। आरक्षण देर रात तक जारी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here