हरिद्वार, आज मेले का अंतिम दिन संख्या चार करोड़ पहुंचनी तय

0
50

हरिद्वार, भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर मेहरबान है इस बार सावन 60 दिन तक रहेगा वही 4 जुलाई से सावन की शुरुआत हो गई थी और हरिद्वार में शिव भक्तों की चहलकदमी होने लगी थी भारी बारिश के चलते भी शिव भक्तों ने अपने कदम नहीं रोके वही आज हरिद्वार मे शिव भक्तों का आखिरी दिन है जिसके पश्चात सभी शिव भक्त जल गंगा से उठाकर अपने-अपने स्थान पर पहुंच जाएंगे और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे इसीलिए आज हरिद्वार में पुलिस की अग्नि परीक्षा है चारों ओर से भक्तों की टोली नजर आ रही है सबसे पहले कावड़ यात्रा भगवान परशुराम ने शुरू की थी हरिद्वार से गंगा जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया था

मिलि जानकारी अनुसार श्रावण मास कांवड़ मेला अंतिम चरण में है। मेले के अंतिम चार दिन डाक कांवड़ के नाम होते हैं। इस बार भी खराब मौसम और भारी वर्षा के बावजूद डाक कांवड़ अच्छी खासी संख्या में हरिद्वार पहुंची है। कांवड़ यात्रियों का सैलाब उमड़ना शुरू हुआ। हर घंटे संख्या बढ़ती गई। भीड़ प्रबंधन के तहत पुलिस लगातार गंगा घाटों को खाली कराने में जुटी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में है और सकुशल सुरक्षित चल रहा है। भीड़ और यातायात प्रबंधन पर फोकस करते हुए खराब मौसम के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।

शुक्रवार को भीड़ के लिहाज से मेले का अंतिम दिन है। इसलिए संख्या बढ़कर चार करोड़ से उपर पहुंचनी तय मानी जा रही है इसके साथ ही पुलिस ने अब बिना साइलेेंसर लगी बाइकों को रोकने से हाथ खड़े कर दिए है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन बाईपास एवं राजमार्ग से गुजर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here