हरिद्वार आप ने महानगर कार्यकरिणी का किया विस्तार

0
14

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने अपनी कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए अहम पदों पर नियुक्ति की । इस अवसर पर अनिल सती ने कहा कि जल्द ही पूरी कार्यकरिणी का विस्तार किया जाएगा उनका प्रयास हरिद्वार में पार्टी का मजबूत संगठन बनाना है । और यह सबके प्रयासों से ही संभव होगा। पार्टी आगामी हर चुनाव को बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी । पिछली गलतियों से सबक लेकर सभी को आगे बढ़ना होगा । आप पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में 2 बड़े राज्यो में सरकार बनाई है । पूरे देश मे आप का संगठन है । अरविंद केजरीवाल का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल देश में ही नही बल्कि पूरी दुनिया को पसंद आ रहा है । शिक्षा और स्वास्थ्य में पार्टी ने कई महत्वपूर्ण कार्य किये है आप की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने की आवश्यकता है । आज बीजेपी की नीतियां देश पर भारी पड़ रही है जीएसटी और नोटबन्दी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है । तीनो काले कृषि कानून किसानों को समझ नही आये । अग्निपथ योजना युवाओं के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु उत्तराखण्ड आये परंतु सरकार की अव्यवस्थाओ के चलते कई यात्रियों को बिना दर्शन किये लौटना पड़ा । धामी सरकार चारधाम की व्यवस्था को पटरी में लाने में असफल साबित हुई । मानसून आ गया है परंतु अभीतक नालों की सफाई नही हुई । हरकी पौड़ी के आसपास के घाट गंदगी से भरे पड़े है परंतु नगर निगम के सफाई कर्मचारी कूड़ा नही उठाते जल्द ही नालों की सफाई को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नगरायुक्त से मिलकर घाटों और बरसाती नालों की सफाई की मांग करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here