प्रेस विज्ञप्ति -: आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा ब्रह्मपुरी में जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में ‘आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प ‘ अभियान के तहत आज 10 वे दिन ऑक्सिमिटर केम्प लगाकर ऑक्सीजन लेवल एवम पल्स रेट की जांच की गई एवम कोरोना संक्रमण में बचाव की जानकारी दी गयी इसमें सैकड़ो लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए आप द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने विस्तार से बताया कि पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है । अरविंद केजरीवाल जी ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कार्यक्रताओं से ऑक्सिमिटर अभियान चलाने के निर्देश दिए है और वह स्वयं इसकी पूरी जानकारी ले रहे है ।हर विधानसभा में 10 टीम बनाकर हर वार्ड में घर घर जाकर जांच की जा रही है जिसमे अन्य सामाजिक संस्थाओं और बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपने अपने वार्डो में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे है।
ये अभियान पहले 10 दिन के लिए चलाया जाना था परंतु बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया । जब तक आप कार्यकर्ता प्रत्येक घर मे जांच नही कर लेते तब तक ये अभियान निरंतर चलता रहेगा। भविष्य में बढ़ते डेंगू को देखते हुए आप कार्यकर्ता ‘हरिद्वार बचाओ डेंगू भगाओ ‘ अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर ऑक्सिमित्र पवन कुमार, सोनिया कामरा, शिशुपाल सिंह नेगी , मुख्य रूप से अभियान का हिस्सा रहे।